आयुष्मान योजना में घर-घर जाकर तथा शिविर लगाकर प्रगति लाना सुनिश्चित करें

जिला ब्यूरो चीफ प्रमोद अहिरवार

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिये कि टीएल के लम्बित प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें। उन्हांेने निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को त्वरित रूप से निराकृत करें। उन्होंने समय सीमा में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान सभी विभागों को उनके विभाग में लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने ग्रेडिंग में वित्त विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रथम आने पर बधाई दी।

श्री द्विवेदी ने आयुष्मान कार्ड में प्रगति की समीक्षा के दौरान सीएमओ नगरीय निकाय, सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि आयुष्मान योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये, तुरन्त आवश्यक कार्यवाही कर घर-घर जाकर शिविर लगाकर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही शेष नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने कर्मकार मंडल में पंजीकृत श्रमिक के परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पंजीयन करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही जिन निकायों ने संतोषजनक प्रगति नहीं लायी है उनपर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश भी दिये।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अगस्त माह की जारी रैंकिंग अनुसार निकायवार समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निकायों की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर संबंधितों को एससीएन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में स्थित अस्पताल तथा नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्थाओं व अंकेक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये तथा जिन अस्पताल/नर्सिंग होम की कमियां मिली हैं उनके लाईसेंस रद्द करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में लिफ्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये एवं दस्तक अभियान संबंधी की जा रही गतिविधियां की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को स्कूलों व आंगनवाड़ियों में 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों के किये जा रहे टीकाकरण की मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान पोर्टल पर विभिन्न विभागों की गतिविधियां इंद्राज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते विभिन्न गतिविधियों में मंचीय प्रतियोगिता, स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा, स्वच्छता पछवाड़ा, परियोजना स्थल पर हेल्थ चेकअप, एनआरसी में कुपोषित बच्चों की सूची लेकर उन्हें भर्ती कराना सहित अन्य गतिविधियां संचालित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ, वेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी नवीन गाइडलाईन अनुसार बेसलाईन डाटा समक्ष में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गौशालाओं के संचालन के लिये एनआरएलएम समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराने एवं सड़क पर विचरित गायों को भी गौशालाओं में लाने के निर्देश दिये। इस हेतु उन्होंने हर ब्लॉक में 10-10 स्व-सहायता समूहों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये।

बैठक में श्री द्विवेदी ने नोडल अधिकारियों को सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन के सुचारू रूप से संचालन तथा शिक्षकों की उपस्थिति आदि का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से अभियान चलाकर स्कूलों में साफ-सफाई करायें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक हर बसावट में हितग्रााही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को कैंप लगाकर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वच्छ जल प्रबंधन की भूमिका को लेकर जागृत करें तथा जिन गांवों में पीने के पानी के आस-पास गंदगी है उसका निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन क्विज की तैयारियों संबंधी जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही देवारण्य योजना अंतर्गत की जा रही गतिविधियों पर समीक्षा की। उन्होंने न्यायालय में लंबित याचिकाओं व अवमानना के प्रकरण संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने एवं जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।    

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा श्री संजय जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री एसपी कौशिक, एसई एमपीईबी श्री एसके त्रिपाठी, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बृजेश त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री अपूर्वा जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का दीक्षांत समारोह आयोजित

  ग्वालियर । केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर में 52 सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) एवं 734 हवलदार (मंत्रालय)...