नाबालिग से छेड़छाड़ का फरार आरोपी घेराबंदी कर पकड़ा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

एसपी के निर्देश पर आरोपी 48 घण्टे में ही गिरफ्तार

टीकमगढ़। नगर के देहात थानांतर्गत ग्राम कांटी में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने बाले फरार आरोपी को एसपी की सक्रियता के चलते पुलिस ने 48 घण्टे में ही गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा लगातार दिए गए निर्देशानुसार देहात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तरवेज खान, आरक्षक अवनीश पुरी एबं ग्राम कांटी वीट प्रभारी एएसआई राजेन्द्र यादव ने घेराबंदी करके आरोपी को घटना के 48 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

देहात थानांतर्गत ग्राम कांटी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दुकान संचालित करने बाले दुकानदार मनीष नामदेव द्वारा बिगत 18 सितंबर को गांव की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई। जिसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी। जानकारी अनुसार पुलिस ने उक्त घटना के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 354 व एससीएसटी एक्ट के तहत आरोपी मनीष नामदेव के बिरुध्द मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तो आरोपी फरार हो गया। तब उक्त जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे को हुई तब एसपी श्री खरे ने लगातार आरोपी को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए। जिसके चलते देहात थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक तरवेज खान ने अपने मुखविरो को सक्रिय कर आरोपी की जानकारी का पता लगाया और एसपी के निर्देशानुसार आरक्षक अवनीश पुरी एबं ग्राम कांटी वीट प्रभारी एएसआई राजेन्द्र यादव के साथ मिलकर फरार आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...