टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
बम्होरी कला में मंगलवार को हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में बड़ी धूमधाम के साथ चेहल्लुम के ताजिया घटिया मोहल्ला की बड़ीमस्जिद के पास इमामबाड़े से निकाले गए इसके बाद सोसाइटी चौराहे पर ताजिया रखे गए और यहां पर 3 गांव से आए अखाड़े पहाड़ी बुजुर्ग बागोरा बम्होरी कला के अखाड़ों के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाऐ गए यहां से ताजिया ग्राम के सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने अपने कंधा लगाकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम एवं क्षेत्र से काफी जनता देखने के लिए आई और काफी भीड़ देखी गई और यहां पर ताजिया बनाने वाले ताजियादार को मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा उद्दीन खां, माते सद्दाम शाह और बाकर अली शाह को सम्मानित किया गया जिस में उपस्थित ग्राम के मोहम्मद शेख हमीद खान पठान सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह फौजी अजीत खान माते पप्पू कंडेक्टर शेख अब्दुल हमीद एवं समस्त गणमान्य नागरिक ग्राम एवं क्षेत्र के उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें