हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जायेगा : कलेक्टर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर लगाए जाएंगे शिविर

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार लोगों की जिन्दगी को बेहतर बनाने हेतु केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस हेतु शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी कार्ययोजना तैयार करें, जिससे शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि अभियान में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर दो शिविर लगाए जाएंगे। जो व्यक्ति पात्र हैं और योजना से नहीं जुड़े हैं, उन्हें त्वरित रूप से प्रथम शिविर में मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। जिन प्रकरणों में शिविर स्थल पर निराकरण संभव नही है, उन्हें विचार उपरांत दूसरे शिविर में निराकृत किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति को निर्णय के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण-किसान कल्याण और आम आदमी की बेहतरी के लिए चलाया जाने वाले इस अभियान में किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। अभियान में जिला स्तर पर विभाग प्रमुख आवश्यक मार्गदर्शन और व्यवस्थाओं में समन्वय करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ में डुबकी लगाती सरकार और जनता के मुद्दे

  शायद मै ही पापी हूँ जो 144  साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा रहा,अन्यथा उत्तर प्रदेश की स...