टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे मानव दुर्व्यवहार अपराधों की रोकथाम हेतु बुधवार 28 सितंबर 2022 को जतारा अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न स्थानों , स्कूलों एवं बस स्टैंड पर पहुंचकर मानव दुर्व्यवहार के अपराधों की रोकथाम हेतु बच्चों, स्कूल जाने वाले लड़कियों तथा समाज के सभी लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का प्रलोभन लालच देकर ,कोई सामान देकर, किसी बच्चे को कहीं ले जाया जाए तो तुरंत ऐसे व्यक्ति को पकड़ लेवे एवं इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दें।साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन , महिला हेल्पलाइन, पुलिस कंट्रोल रूम आदि स्थानों पर देवें। बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, महिलाओं के कार्य करने के स्थानों पर यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा ऐसा व्यवहार किया जाता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को देवें और उस व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दें, जिससे कि समाज में इस प्रकार के आपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों को तुरंत ही पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। जतारा के स्कूलों ,बस स्टैंड, आवागमन के साधनों ,देवी जी के पंडालों में जाकर महिला एवं बच्चों की सुरक्षा संबंधी पंपलेट का वितरण भी किया गया। प्रचार प्रसार के दौरान थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी, उपनिरीक्षक रिंकी कोरी, महिला आरक्षक दीपिका ,प्रांजल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें