विधायक राकेश गिरी ने टीकमगढ़ की पुलिस पर लगाए निष्क्रियता के आरोप,जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत

अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़ नगर में लगातार चोरी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आज टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी के घर से महज़ कुछ दूरी पर चोरों द्वारा मंदिर को निशाना बनाया गया मंदिर में से दान पेटी चोरी कर  ले गए उक्त मामले में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी द्वारा कहा गया है कि टीकमगढ़ की पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है शायद उन्हें किसी का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और नगर वासियों में चोरी की घटनाओं को देखते हुए भय का माहौल बना हुआ है विधायक द्वारा कहा गया है कि उक्त मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की जाएगी और कोई उचित निर्णय लिया जाएगा शहर में लोगों को पर जो भय का माहौल है उनके लिए कोई बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि शहर के लोग भयमुक्त रहे विधायक द्वारा पुलिस पर तमाम आरोप लगाए गए हैं वही चोरी के मामले में टीकमगढ़ एसडीओपी बी डी त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अभी एक बाइक चोर को पकड़ा भी गया है इसका खुलासा किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है और जल्द से जल्द चोरी के मामलों का खुलासा किया जाएगा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है लेकिन नगर में फिलहाल भय का माहौल बना हुआ है कि जब चोर मंदिर को निशाना बना रहे हैं घरों में चोरी कर रहे हैं ऐसे में अपने आप को नगर वासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं पुलिस को जल्द से जल्द मामलों का खुलासा कर से भय का माहौल खत्म करना होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...