कसस ग्वालियर चंबल संभाग की बैठक संपन्न



छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक अध्यापक की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा ग्वालियर चंबल संभाग की संभाग की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी

ग्वालियर  l  आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (CASAS-कसस) ग्वालियर चंबल संभाग के जिलो अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर जबवर सिंह अग्र तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रांतीय उपाध्यक्ष आरसी दिवाकर उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता चंबल संभाग के संभागीय अध्यक्षता आरएन दोहरे ने की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संभाग के कई जिलों में अंशकालीन मजदूरों का भुगतान दो-दो तीन-तीन साल से नहीं हो रहा है छात्रावासों में रेगुलर कर्मचारी नहीं है अंशकालीन मजदूरों से काम लिया जा रहा है उनके भुगतान हेतु संघ के माध्यम से कार्रवाई कराई जाए शिक्षक अधीक्षक अध्यापकों की क्रमोन्नति समयमान वेतनमान के साथ-साथ वेतन वृद्धि हो का लाभ दिलाया जाए विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी अधीक्षक शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर अर्जित अवकाश का लाभ दिलाया जाए अध्यक्ष की कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य करने के यात्रा देयकों का भुगतान कराया जाए नियमित कर्मचारी की आत्मिक मृत्यु होने पर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जाए छात्रावास आश्रमों में विद्यालयों में स्वीकृत पदों के मान से शिक्षक अधीक्षक अध्यापक पदस्थ किए जाएं शिष्यवृत्ती राशि का भुगतान प्रतिमाह कराया जाए उत्कृष्ट छात्रावासों में छात्रों को इस स्टेशनरी का लाभ दिया जाए अध्यापकों को पुरानी पेंशन ला प्रत्येक जिले में प्रतिमाह संघ की बैठक आयोजित की जाए जिन जिलों में जिलाध्यक्ष निष्क्रिय हैं वह जिला कार्यकारिणी या निष्क्रिय हैं उनको भंग कर हटा कर नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाए ग्वालियर चंबल संभाग का संभागीय सम्मेलन किया जाए कार्यालय में अटैच पदस्थ प्राचार्य व्याख्याता शिक्षक अध्यापकों को विद्यालयों में छात्रावासों में आश्रमों में रिक्त पदों पर पदस्थ किया जाए इन बिंदुओं पर  प्रांत को ज्ञापन भेजा जाए आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया बैठक की कार्रवाई का संचालन मुरैना जिला के जिला अध्यक्ष साहब सिंह तोमर ने किया आभार व्यक्त भिंड जिले के जिला महासचिव मनोज कुमार पाठक जी ने किया बैठक में समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से जबर सिंह यादव आरसी दिवाकर जगजीवन राम सेन अतर सिंह रायपुरिया आरएन धोरे मनोज कुमार पावक शेर सिंह जैन राकेश सागर विद्यासागर पेपर बृजेंद्र बाबू कुशवाहा सुरेंद्र सिंह माहौर साहब सिंह तोमर उपस्थित रहेI 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...