बैंक का विकास करना ही मेरा लक्ष्य - अग्र

 ग्वालियर l जैसा कि आप सभी को विदित है 27 सितंबर 2022 मंगलवार को सिद्धार्थ मैरिज गार्डन जीवाजी नगर थाटीपुर ग्वालियर में डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के संचालक मंडल के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें से एक पद के लिए मैं भी प्रत्याशी हूं आपको अलग-अलग संचालक मंडल के सदस्य चुनने के लिए मतपत्र मिलेंगे इनमें से एक सबसे बड़ा मतपत्र होगा जिसमें सीरियल क्रमांक 1 से 18 उम्मीदवार हैं सीरियल क्रमांक 1 पर मेरा नाम जवर सिंह अग्र का भी है मेरा चुनाव चिन्ह पुष्प है आपसे  निवेदन है की पुष्प पर मोहर लगाकर विजय बनाएं I 

मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके द्वारा दिए गए मत का जिस दिन आप मुझे चुनेंगे उस दिन से 2 साल में कर्ज उतार दूंगा I बैंक का शासकीय भवन होगा भवन के लिए शासकीय जमीन आवंटन शासन से कराऊंगा इस कार्य के लिए निर्वाचित होने के दौरान कहीं लग जाऊंगा और मैं शासकीय जमीन आवंटन नहीं करा पाया तो मैं 2 साल बाद संचालक मंडल के पद से इस्तीफा दे दूंगा I 

बैंक का टर्नओवर बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करूंगा अंश दाताओं को आज तक कुछ नहीं मिला है अंश  दाताओं को भी उनका जो शेयर बनता है उसे दिलाने के लिए जी जान लगा दूंगाl

हमेशा बैंक के समय कार्य करूंगा कर्मचारियों को और एजेंटों को नियम अनुसार जो लाभ दिला सकता हूं वह लाभ दिलाऊंगा I 

आप सभी से हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन अपील अनुरोध करता हूं कि आप अपना सपोर्ट यदि आपका मत हो तो आप मत का सदुपयोग करें यदि मत ना हो तो आप अपने समाज से अपने रिश्तेदार से अपने दोस्त से अपने मित्र से अपने सहयोगी से सबसे बड़े मतपत्र के सीरियल क्रमांक 1 पर पुष्प  चिन्ह निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...