मूसलाधार वर्षा : ओरछा की पूर्व चेयरमैन रामकली गौड़ का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

 प्रवेश  प्रजापति सागर संभाग हेड AD News 24

निवाड़ी l जिले में हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा के चलते कई ग्रामों में कच्चे मकान ढहने की खबर सामने आ रही है इसी के चलते नगर परिषद ओरछा की पूर्व चेयरमैन रह चुकी श्रीमती रामकली गौड़ गुंदरई वार्ड क्रमांक 14 में मूसलाधार वर्षा होने के कारण रामकली का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है रामकली ने मध्यप्रदेश शासन से अपील एवं गुजारिश करते हुए कहां है की मकान की जांच करके उचित सहायता दिलाने की कृपा करें ताकि महिला अपने


मकान को रहने योग्य बना सके मौके पर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद एडवोकेट श्याम लाल, मिथुन कुशवाहा, हेमंत कुशवाहा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...