राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला बाल विकास द्वारा पोषित बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



  टीकमगढ़   / राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सोमवार को टीकमगढ़ नगर के एक निजी गार्डन में महिला बाल विकास द्वारा पोषित बच्चों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सुश्री कल्याणी गिरी गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष  श्रीमती विभा श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री विवेक चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में टीकमगढ़ जतारा बल्देवगढ़ पलेरा परियोजना के आंगनबाड़ियों में जाने वाले स्वस्थ बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  पोषण आहार की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जो आंगनवाड़ी में बच्चों को खिलाया जाता है सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्रम में   संबोधित करते हुए अमित नुना ने कहा धन्य वे माताएं जिन्होंने अपने बच्चों को इतना स्वस्थ बनाया जिनका आज यहां मंच से सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती ऋजुता चौहान टीकमगढ़ ग्रामीण की परियोजना अधिकारी श्वेता  चतुर्वेदी टीकमगढ़ शहरी की परियोजना अधिकारी संयोगिता राजपूत, बल्देवगढ़ के परियोजना अधिकारी महेश दोहरे, पलेरा के परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा, सहित जिले के सभी आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सम्मानित बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...