मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से तीर्थयात्री पुरी तीर्थदर्शन यात्रा के लिये हुये रवाना

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

ट्रेन को जिला पंचायत अध्यक्ष तथा कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया




मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के तीर्थयात्री ट्रेन द्वारा पुरी तीर्थदर्शन यात्रा के लिये रवाना हुये। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता सिंह, श्री अमित नुना, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एएसपी श्री सीताराम ससत्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डॉ अभिजीत सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पुरी तीर्थदर्शन के लिये टीकमगढ़ जिले के 275 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया था। यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अनुरक्षक अधिकारी के रूप में मोहनगढ़ तहसीलदार, उनके सहयोगी, पुलिस बल तथा यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए चिकित्सक को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत चयनित वरिष्ठजनों को उनके परिवारजन रेल्वे स्टेशन टीकमगढ़ छोड़ने आये। रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों के दस्तावेजों का परीक्षण उन्हें टिकिट वितरित किये गये। यात्रियों का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तीर्थयात्रियों में उत्साह का वातावरण रहा। पुरी जा रहे तीर्थयात्रियों ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा बुजुर्गाे को तीर्थ कराने के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अच्छी है। मन में हमेशा तीर्थ करने की योजना बनती थी, लेकिन पैसों के अभाव के चलते तीर्थ नहीं जा पाते थे, लेकिन मप्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाकर वह इच्छा पूरी कर दी। मप्र सरकार बेटे का फर्ज निभा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...