पति ने पत्नी का गला रेत कर की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। के बम्होरी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काकनपुरा मैं एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें ग्राम के रविंद्र अहिरवार पिता अंशु उर्फ अनंतराम उम्र 24 वर्ष ने रविवार की रात 2-3- बजे के दरमियान घर में सो रही अपनी ही पत्नी क्रांति देवी अहिरवार उम्र 22 वर्ष को हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी वारदात को अंजाम देकर आरोपी रविंद्र अहिरवार मौके से फरार हो गया I 

आरोपी के पिता अनंतराम अहिरवार ने मुह जवानी बताया की मेरा पुत्र और बहू क्रांति अपने कमरे में सो रहे थे जब मैं रविवार की सुबह 6:00 बजे सो कर उठा और अपने पुत्र रविंद्र के कमरे की तरफ गया तो वहां पर मुझे कमरे के बाहर की कुंडी लगी मिली तो मैंने समझा की पत्र सोच के लिए बाहर गया होगा जब मैंने आवाज लगाई तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला तब मैंने दरवाजा खटखटाया तब भी कोई आवाज नहीं आई तब मैंने बाहर की कुंडी खोल कर देखा वहां पर बहु नीचे डली थी और मैंने आवाज देकर हाथ पकड़ कर हिलाया तो मुझे कोई हरकत नजर नहीं आई जिससे मुझे शक हुआ तो मैंने ऊपर से डले कपड़े उठाकर देखा तो मेरी बहू क्रांति खून में लथपथ पड़ी हुई थी मैंने घबराकर थाना बम्होरी कला पुलिस को सूचना दी जिससे थाना प्रभारी नीतू खटीक अपने पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल मौके पर तुरंत पहुंच गई और जाकर देखा तो वहां पर क्रांति अहिरवार खून में लथपथ देखकर मृतका के पति रविंद्र को तलाशा गया वहां पर ना मिलने पर अपने पुलिस बल के साथ आसपास के खेतों एवं फसलों में छानबीन कर तलाशा गया लेकिन रविंद्र का कोई पता नहीं लगने पर घर परिवार वालों से पूछा गया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा और रविंद्र घटना को अंजाम देकर फरार हो गया I 

 इसके बाद थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में बताया गया जिससे एसडीओपी जतारा श्री दिलीप पांडे एवं एफएसएल टीम टीकमगढ़ के डॉक्टर प्रदीप यादव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मृतका के शव को बारीकी से जांच की गई और वहां पर मिली सामग्री के सैंपल लिए गए तभी मृतका क्रांति के मायके पक्ष के पिता माता भाई बहन रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे और मृतका के पिता चऊदे अहिरवार निवासी अनंतपुरा मजरा टीकमगढ़ ने बताया कि मेरी पुत्री डेढ़ वर्ष पहले लोक डाउन में जुलाई 2020 में शादी की गई थी और शादी से ही रविंद्र हरगोविंद के माता-पिता मेरी पुत्री को परेशान करते रहे मैंने अपनी पुत्री को घर पर रखा और अभी 4 दिन पूर्व मेरी पुत्री अपने ससुराल पुत्री के ससुर अंतू और अनंत राम अहिरवार लिवा कर लाए क्योंकि अनंतराम के बड़े भाई 4 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी उन्हीं के दिन और फूल डालने के लिए इलाहाबाद जाना था इसलिए मैंने अपनी पुत्री को ससुराल भेज दिया और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि मेरी पुत्री को षडयंत्र पूर्वक पूरे परिवार ने प्रताड़ित कर रविंद्र के द्वारा मौत के घाट उतारा गया और  रविंद्र अहिरवार के माता पिता परिवार बालों ने बताया की मेरा पुत्र रविंद्र शराब , गांजा नशे का आदी था और नशे में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया,

पुलिस ने जांच के बाद पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया और अंतिम संस्कार पुलिस की अभिरक्षा में किया गया  और पुलिस ने केस को विवेचना में लिया गया।

यहां पर पुलिस की छावनी बनी रही जिसमें यहां पर उपस्थित थाना प्रभारी नीतू खटीक चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोष एएसआई रतीराम कौदर प्रधान आरक्षक सुनील कुमार बाल्मिक आरक्षक कमल सिंह सेऺगर ,संगम नायक, नरेंद्र लोधी, चंदन प्रजापति, वेद प्रकाश शर्मा, राजवीर सिंह घटनास्थल पर उपस्थित रहे और आरोपी की चारों ओर तलाशी मैं जुटे रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...