युवा कांग्रेस ने दी अंकिता को श्रद्धांजलि

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़।शहर के ईदगाह मार्कर के पास गुरुवार शाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और युवाओं ने अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। 

कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने आरोप लगाया कि कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था हर तरह से विफल हो चुकी है। कानून की जगह अपराधियों का राज है। उत्तराखंड सरकार भी अपराधियों की मदद कर रही है। इस मौके पर नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि अंकिता भंडारी की दर्दनाक मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। देशभर के युवा अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूनम जायसवाल ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च निकालकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही अंकिता को न्याय नहीं मिला तो महिला कांग्रेस कार्यकर्ता आगे नी बृहद स्तर पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर संजय नायक कर्मेंद्र व्यास,चंचल जैन ,रोहित यादव अनिल, शाहिद,बड़ी संख्या में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...