जतारा आदिवासी बस्ती पहुंचकर किरण अहिरवार ने मनाया अपना जन्मदिन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- जतारा आज पूर्व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी किरन अहिरवार ने अपना जन्मदिन जतारा की आदिवासी बस्ती में आदिवासी समाज के बच्चो और लोगो के बीच मनाया, उन्होने अपने जन्मदिन पर ओरछा पहुंचकर राम राजा सरकार से आशिर्वाद लिया इसके उपरांत बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया,इसके उपरांत पूरी लोकसभा में जगह उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका केक काटकर जन्मदिन मनाया गया,निवाड़ी , बम्होरी, पृथ्वीपुर, जगह जगह उनका जन्मदिन मनाया गया,आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अच्छा उत्साह दिखा,

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के निवास पर काटा गया केक

आज जतारा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका केक कटवाकर बधाई दी।

आदिवासी बस्ती में महिलाओं ने माला पहनाकर दिया आशिर्वाद

जतारा की गांधी ग्राम स्थित आदिवासी बस्ती में उनके जन्मदिन पर आदिवासी समाज की महिलाओं ने माला पहनाकर आशिर्वाद दिया, 

उन्होने मीडिया से परिचर्चा करते हुए बताया में आज अपने जन्मदिन पर अपने लोगो को बीच में पाकर बहुत खुश हूं, उन्होने सभी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू, श्रीराम यादव, शंकर काजी, धीरू चोबे, ज्योतिरादित्य चोबे, शेख अरबाज सहित सेकडो कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...