टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ l टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गैंग रैप के सभी 06 आरोपियों को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार I
घटना का विवरण दिनाक 27.10.22 को पीडिता द्वारा थाना पर उपस्थित आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि लगभग एक माह पूर्व में टीकमगढ़ आई थी। अरविन्द साहू से जान पहचान हो गई थी, अरविन्द साहू ने मुझे किराये से मकान दिला दिया था। दिनाक 26 अक्टूबर 2022 को रात्रि लगभग 8.00 बजे राहुल यादव मोटर साईकिल से मेरे कमरे पर आया और बोला कि अरविन्द साहू ने अपनी साईट पर बुलाया है जो मैं राहुल यादव के साथ साईट पर चली गई थी। साईड पर अरविन्द साहू राधे राय, राजा खरे, (बाल अपचारी), कल्लू यादव बैठे खा पी रहे थे जिन लोगो ने मेरे साथ मारपीट कर बलात्कार तथा अप्राकृतिक कृत्य किया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त आवेदन के संबंध में अवगत कराया गया जो तत्काल प्रकरण कायम करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी देहात श्रीमति प्रीति भार्गव द्वारा पीडिता के आवेदन पत्र के आधार पर आरोपीगणो अरविन्द साहू, कल्लू यादव, राजा खरे, राधे राय, राहुल यादव तथा (बाल अपचारी) के विरूद्ध अपराध क्र. 867/22 धारा 342, 294, 323, 376(2) छ, 377, 506 भारती दंण्ड संहिता के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा पीडिता का मैडीकल परीक्षण कराया गया।
गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही - आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली स्टाफ को निर्देशित कर टीम गठित की गई। तथा प्रकरण दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपीगणो - राधे उर्फ धीरज सिंह राय पिता रविशंकर राय उम्र 27 साल नि० ज्ञानेश्वरी मंदिर के पास चकरा रोड टीकमगढ 2- अरविंद साहू पिता नंदराम साहू उम्र 35 साल नि0 ज्ञानेश्वरी मंदिर के पास चकरा रोड टीकमगढ 3- राहुल पिता रामप्रसाद यादव उम्र 25 साल नि0 ग्राम बौरी थाना देहात टीकमगढ 4- राजा उर्फ प्रवीण खरे पिता प्रेमनारायण खरे उम्र 24 साल नि0 न्यू पोस्ट आफिस के पीछे संतोषी माता मंदिर के पास मामोन दरवाजा टीकमगढ़ 5- कल्लू उर्फ प्रदीप यादव पिता रामचरन यादव उम्र 21 साल नि0 चकरा कब्रिस्तान के पास टीकमगढ़ तथा बाल अपचारी 6- (बाल अपचारी) नि0 टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं मोबाईल फोन भी जम किये गये तथा घटना स्थल का एफएसएल अधिकारी डाक्टर प्रदीप यादव द्वारा निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य एकत्रित किये।
घटना का विवरण- प्रकरण के आरोपीगणो तथा बाल अपचारी की गिरफ्तारी के पश्चात घटना के संबंध में सभी से पूछताछ की गई जो आरोपीगणो ने अरविन्द साहू द्वारा राहुल यादव को फोन लगाकर पीडिता को धोखे से अपनी साईट पर बुलवाया। वही पर सभी आरोपियों ने पार्टी करने के बाद पीड़िता को बंधक बनाकर मारपीट कर बलात्कार तथा अप्राकृतिक कृत्य किया और पुलिस मे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी तथा आरोपिगणो द्वारा पीडिता के अश्लील बीडियो भी बनाये गये।
टीम का विवरण प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ श्री बी0डी0 त्रिपाठी, एसडीओपी जतारा सुश्री प्रिया सिंधी के निर्देशन में थाना कोतवाली स्टाफ की टीम गठित कर आरोपियो की गिरतारी हेतु निर्देशित किया गया जो आरोपियों की गिरफ्तारी तथा अन्य कार्यवाही मे एफएसएल अधिकारी डाक्टर प्रदीप यादव, इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि रघुराज सिंह, उनि जितेन्द्र यादव (विवेचना अधिकारी), उनि मनोज यादव, उनि डी पी गौतम, उनि मयंक नगाईच साईबर सेल प्रभारी, प्रधान आर. 644 सतीष शर्मा, प्र.आर. 72 रघुवीर घोष, प्र.आर. 272 बृजकिशोर, प्रआर) मनीष भदौरिया, प्रआर रहमान खान साईवर सेल, महिला प्रआर0 मिथलेश, महिला आर.चंदा, महिला आर. रितू, महिला आर. सुधा, आर.541 अनिल पचौरी, आर. 164 रिशीबाबू आर. 594 मुकेश, आर. अरविन्द, आर. प्रतीक, आर. विपिन, के के यादव, एनआरएस बृजेन्द्र, अतुल, एनआरएस सेवक, आदि उल्लेखनीय योगदान रहा है। कार्यवाही मे शामिल पुलिस अधिकारियो कर्मचारियो को उत्साहवर्धन हेतु पुरूष्कृत किया जाता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें