आकाशीय बिजली गिरने से 32 वर्षीय युवक की हुई मौत

 अजय अहिरवार aapkedwar News 

चंदेरा- बीते कल एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है पूरा मामला जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा के वनपुरा गाँव का है। मृतक के परिवार वालो से प्राप्त जानकारी के अनुसार चरणसिंह कुशवाहा पिता जयराम कुशवाहा उम्र 32 वर्ष अपने परिवार के साथ खेत मे मूंगफली उखाड़ रहा था तभी बारिश होनी शुरु हो गईं बारिस से बचने के लिये चरण सिंह के परिवार वाले पेड़ के नीचे जाने लगे और चरण सिंह पीछे रह गया तभी अचानक चरण सिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और मृतक चरण सिंह वही पर बेहोस हो गया तभी ईलाज के लिये आनन फानन मे चरण सिंह को पास की सीमा से लगा हुआ मऊ रानीपुर की अस्पताल मे ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद मृतक का पोस्ट मार्टम किया गया जिसके बाद परिवार वाले शव को गाँव लाये और अन्तिम संस्कार किया गया। आपको बता दे की चरण सिंह अपने परिवार का अकेला पालनहार था जिसकी पत्नी, दो बेटियाँ और एक छोटा बालक है मृतक परिवार का एक मात्र सहारा था इस घटना से पूरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है और पूरे गाँव मे सनसनी फैली हुई है परिवार और ग्राम वासियो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...