टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा जिले टमे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा हिमांशु भिंडिया के द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी। घटना इस प्रकार है कि ग्राम उदयपुरा में दिनाँक 18.10.2022 को आरोपी संजय अहिरवार उर्फ संजीव कुमार अहिरवार निवासी उदयपुरा द्वारा नावालिग पीडिता उम्र 9 वर्ष को कन्या भोज के बहाने अपने खाली मकान मे ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया फरियादिया पीडिता की माँ की रिपोर्ट पर अप.क्र.282722 धारा 363,376 क, ख,506 ताहि 5/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण सदर के आरोपी संजीव कुमार अहिरवार पिता घनश्याम अहिरवार घटना दिनाँक से फरार था जिसे टीम द्वारा लगातार प्रयास करने उपरांत दिनाँक 20/10/22 को खरगुपुरा तिगैला से पकड़कर गिरतार किया गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया उप निरीक्षक रवि सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, प्र. आर. बालकिशन श्रीवास, प्र. आर. मनमोहन आर मनोज आर अवनीश, आर. भूपेन्द्र सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें