52 वा श्री श्याम प्रभू खाटू वालों का वार्षिक महोत्सव एक नवंबर से 5 नवंबर तक

रविकांत दुबे aapkedwar News 

श्री श्याम मंडल रजि परम श्रद्धेय भक्त शिरोमणि शयामलीन श्री किशन बाबा जी  के आशीर्वाद से  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 52 वा श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का वार्षिक महोत्सव का धार्मिक आयोजन एक नवंबर से प्रारंभ होकर 5 नवंबर तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा इस सम्पूर्ण आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के सचिव राजकुमार सराफ ने  बताया की इस 5 दिवसीय धार्मिक आयोजन में विभिन्न आयोजन आयोजित किए जायेंगे I 

इसमें सर्व प्रथम 1 नवंबर को मंगलवार श्याम हवेली पर रात्रि 8:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ एवं प्रताप एंड पार्टी द्वारा रात्रि 10:00 बजे से संकीर्तन प्रभु इच्छा तक आयोजित किए जाएंगे 2 नवंबर बुधवार श्याम हवेली पर रात्रि 8:00 बजे से मधुर भजन संध्या दयाचंद दिल्ली वाले कुमारी कनिका किशोरी दिल्ली द्वारा की जाएगी इस आयोजन के संयोजक श्री गिर्राज जी सेवा मंडल रजिस्टर्ड ग्वालियर 3 नवंबर को गुरुवार श्याम हवेली रात्रि 8:00 बजे से भजनों का अखाड़ा श्री कृष्णा अग्रवाल झारखंड द्वारा किया जाएगा इस आयोजन के संयोजक सिंगल परिवार एवं सभी सदस्य गण 4 नवंबर शुक्रवार को श्याम हवेली पर दोपहर 12:00 बजे से निशान पूजन दोपहर दो बजे से श्याम प्रभु की शोभायात्रा श्याम हवेली से हजीरा बिरला नगर होते हुए वापस श्याम हवेली पर आवेगी इसके बाद 4 नवंबर को ही विशाल जागरण 6 बजे से प्रभु इच्छा तक इसमें हिन्दुस्तान के जाने माने कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी इसमें श्री संजय पारीक जयपुर से श्रीमती श्वेता अग्रवाल झारखंड बिहार से श्री मनीष जी वाले जयपुर से श्री मनोज शर्मा स्थानीय ग्वालियर इस आयोजन में इंद्राज म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली लाइव मोर पंख क्रिएशन द्वारा संपूर्ण सहयोग इस कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कुमार टेबडेवाल फरीदाबाद एवम् चरण सेवक श्याम अग्रवाल जी श्याम हवेली होंगे इस आयोजन में भव्य श्रृंगार दर्शन भी भक्तों को होंगे एवम् 5 नवंबर को शनिवार श्याम हवेली हवन प्रातः 9 बजे से एवम् प्रसादी  दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी संस्था के सभी सदस्यों ने भक्तों से आयोजनों का लाभ उठाने की अपील की है I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...