पुलिस ने की वाहन चेकिंग बिना हेल्मेट वालो के 9 के काटे चालान

 अजय अहिरवार Aapke Dwar News 24 


जेवर-  के माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे मध्यप्रदेश भर मे दो पहिया और चार पहिया वाहनो की चेकिंग की जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को दुर्घटना से बचाना है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है की दो पहिया मोटर साईकिल वाले बिना हेल्मेट के वाहन ना चलाये चार पहिया वाहन वाले बिना सीट बेल्ट बाधे    यात्रा ना करे खास तोर पर छोटे बच्चो के वाहन ना चलाने ना दे। 


इसी तारतम्य मे आज थाना चंदेरा और जेवर पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहनो की चेकिंग की गई जो लोग हेल्मेट लगाये हुए थे उनको निकलने की अनुमति रही और जो बिना हेल्मेट के निकल रहे थे उनके चालान काटे गये और कुछ लोगो को समझाईस देकर छोड़ा गया की आगे से ख्याल रहे की बिना हेल्मेट के रोड पर वाहन लेकर ना निकले क्योकी चालान से तो बच सकते हो लेकिन दुर्घटना से नही बचा जा सकता है।आज लगभग 9 लोगो के चालान काटे गये। इस मौके पर जेवर चौकी के प्रभारी श्री रेवाराम गौड़, आरक्षक जयकान्त,एवं चंदेरा से एएसआई साहब,और उनकी टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...