जतारा थाना पुलिस ने की कार्रवाई हत्या के मामले मे फरार तीन इनामी आरोपी पकडे़


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा जिले मे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जतारा निरी. त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित करवाया गया था। घटना इस प्रकार है कि दिनाँक 17.07.2022 को प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात आरोपियो के द्वारा नवीन घोष पिता महीप सिंह घोष उम्र 28 वर्ष निवासी हरपुरा की किसी धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जतारा में अपराध क्र. 186/22 धारा 302, 120बी, 34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। मृतक की पत्नि अंजलि घोष ने दौरान अन्वेषण के बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेण्ड अक्षय उर्फ राजा घोष निवासी बछेह गुरसराय जिला झांसी उत्तर प्रदेश से मिलकर षडयंत्र रचकर पति नवीन घोष की हत्या करावायी है आरोपिया अंजली घोष को गिरफ्तार कर जे. आर. पर भेजा जा चुका है। प्रकरण के आरोपी अक्षय उर्फ राजा घोष अपने दो अन्य साथियो के साथ घटना दिनाँक से फरार चल रहा था। जिसे दिनाँक 30.09.2022 को गुरसराय उ. प्र. से गिरप्तार किया गया तथा इसके अन्य दो साथी विवेक कुशवाहा एवं देवराज घोष को भी पकडा गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, उप निरीक्षक रवि सिंह कुशवाह, प्र. आर. बालकिशन श्रीवास, प्र. आर. मनमोहन, आर. मनोज, आर. शिवदयाल, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. राघवेन्द्र, आर. धीरेन्द्र, आर. रूपेश, आर. जितेन्द्र, कोर्ट मुंशी जितेन्द्र, सायबर सेल टीम प्रभारी उनि मयंक नगाइच, प्र. आर. रहमान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...