अजय अहिरवार AD News 24
चंदेरा- नवरात्रि का पर्व पूरे भारत भर मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है लोगो की आस्था इन देवी के नौ दिनो मे सबसे ज्यादा देखने को मिलती है नवरात्रि का प्रथम दिन लगते ही भक्त मा अम्बे जी को पंडालो मे बिराजमान करते है इसके बाद नौ दिनो तक भक्त माँ जगदम्बे की सेवा करते है और बड़ी ही धूम धाम से देवी माँ के दरवार मे नृत्य कर माँ दुर्गा देवी की पूजा अर्चना कर सुख शान्ती की याचना करते है। नवमे दिन को भन्डारा कर यज्ञ सम्पन्न करते है इसके बाद देवी माँ के विसर्जन का समय आते है भक्तो के चहरे की रोनक गायब हो जाती है,इसी क्रम मे आज माता रानी को उपरारा,हरकनपुरा,विजरावन,आफतपुरा मे माँ के भक्तो ने नम आंखो से विदा किया नौ दिन माता की सेवा करते माँ भक्तो का एक ऐसा रिश्ता बन जाता है की मानो कोई अपने घर का सद्स्य हमसे बिछड़ रहा हो जब माता रानी की बिदाई हुई तो गाँव की महिलाए,बच्चिया खूब फूट फूट कर रोई। आपको बता दे की आसपास के तीन गाँव उपरारा,हरकनपुरा,विजरावन मे देवी माँ की मूर्तिया बिराजमान थी लेकिन इस बार विजरावन का प्रथम स्थान रहा क्योकी यहाँ की देवी जी की मूर्ती सबसे बड़ी थी और भारी संख्या मे भक्तो की भीड़ देखने को मिली विसर्जन करने ले जाने के दौरान बड़े बूढ़े बच्चे बच्चियाँ और महिलाओ ने जमकर नृत्य किया विसर्जन के दौरान सैकड़ो की संख्या मे भक्त मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें