जतारा में किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए किरण अहिरवार उतरी मैदान में, ट्रैक्टर चलाकर पहुंची ज्ञापन देने

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़/जतारा आज कांग्रेस नेत्री किरन अहिरवार ने जतारा विधानसभा में अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आज जतारा स्थित चंदेरा तिगेला से किसानो और कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली में टैक्टर चलाकर जतारा एसडीएम कार्यालय पहुंची,पूरी यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश दिखाते हुए, नारे लगाए, शिवराज तेरी तानाशाही नही चलेगी, नही चलेगी के नारे लगाए, किसानो के सम्मान में किरण अहिरवार मैदान में  के नारे लगाए।

मिडिया से बात करते हुऐ उन्होंने कहा की भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है किसानो की फसल बर्बाद हो चुकी है उनके सामने बुबाई करने के लिए खाद बीज के लिए आर्थिक मदद की जरुरत है, सरकार यथाशीघ्र किसानों को उचित राहत राशि प्रदान करे।

इस मौके पूर्व खरगापुर विधायक चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा की भाजपा सरकार किसान विरोधी है, भाजपा जिलाध्यक्ष नवीन साहू ने कहा की भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है। ये अंबानी अडानी की सरकार है,

किसानो को मुआवजा दिया जाए।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के सगंठन जिला अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफी मोहम्मद, श्रीपत यादव, धीरू चौबे, रूपेन्द्र राजा, के पी सिंह, सुरेश रजक, प्रमोद सोनी, सचिन जैन, अनिल रिछारिया, राहुल सहारिया, राहुल सिंह राजपूत, कमर रजा चौधरी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, श्रीराम यादव, प्रमोद अहिरवार, रज्जन महराज, मनोहर आदिवासी, सत्तर खान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...