लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के द्वारा परोपकार सेवा सप्ताह के अंतर्गत रीजन *15 ,16 ,17* के सर्विस वीक चेयर पर्सन *लॉयन शैलेश मखीजानी द्वारा सेवा सप्ताह के समापन पर *शानदार अवॉर्ड नाइट* का आयोजन होटल Adityaz मैं किया गया I
इस अवसर पर *मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर से पधारे डिस्ट्रिक गवर्नर लायन रोशन सेठी जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर ओपी गगगर जी, साथ ही पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन G L भोजवानी जी, लायन विकास गंगवाल जी, लायन नितिन मांगलिक जी ,डिस्ट्रिक पीआरओ लायन राजेश वनवारी जी*, उपस्थित थे I
कार्यक्रम का संचालन पूर्व आरसी लायन जुबेर रहमान जी, लायन संदीपा मलहोत्रा ने किया I
सेवा सप्ताह में किए गए सेवा कार्यों के लिए लायंस क्लब के सभी क्लबों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, क्लब के साथ-साथ सेवा सप्ताह के दौरान सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारी ,प्रशासन अधिकारी, प्रेस मीडिया को भी विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया गया I
सर्विस वीक चेयर पर्सन लॉयन शैलेश मखीजानी जी द्वारा रीजन 15 16 17 के सभी रीजन चेयरपर्सन , रीजन कोऑर्डिनेटर, सभी जॉन चेयर पर्सन, रीजन के सभी पदाधिकारी, सर्विस वीक पीआरओ ,सर्विस वीक कोषाध्यक्ष को भी सम्मानित किया गया I
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रोशन सेठी जी ,विशिष्ट अतिथि फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर ओपी गगगर जी, एवं सभी अतिथियों द्वारा शानदार आयोजन के लिए लॉयन शैलेश मखीजानी को बधाई एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा इंटरनेशनल पिन देकर सम्मानित किया एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया ,
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
मनोरंजन के लिए शानदार म्यूजिक नाइट का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम में 350 लॉयन सदस्य उपस्थित थेI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें