पलेरा पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति अभियान और हेलमेट लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़ /पलेरा। थाना पुलिस पलेरा व बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं एवं हेलमेट अभियान चलाया गया जिसमें पलेरा नगर के लोगों से अपील की गई कि नशा कर के गाड़ी ना चलाये और दो पहिया वाहन हेलमेट पहिन कर ही चलाएं बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा से ही समाज हित के लिये कार्य करते है इस अभियान में थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एसआई नीतेश जैन एसआई आरडी कुशवाहा सहित अन्य थाना पुलिस का स्टाफ एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं में बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय प्रखंड मंत्री राजिंदर भारती प्रखंड सह संयोजक दीपक कुशवाहा प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख श्रीकांत गोस्वामी प्रखंड उपाध्यक्ष गोकल कुशवाहा रमलू नामदेव राजेश कुशवाहा सभी को थाना प्रभारी श्री शाक्य के द्वारा शपथ दिलाई गई की इस अभियान को जन जन तक पहुंचाएंगे और इस ओर जन जागरूकता बढ़ाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...