टीकमगढ़ के लिधौरा में मध्यांचल बैंक मैं चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़।  दिल्ली की ओर भागने की फिराक में निकले चोरी के आरोपियों को पुलिस बल ने रास्ते में ही दबोच लिया । थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया की सूझबूझ और तत्परता ने उन्हें दिल्ली की जगह लिधौरा थाने की हवालात में डाल दिया। उनकी तत्परता और सूझबूझ की स्थानीय नागरिकों ने सराहना करते हुये थाना प्रभारी की सराहना की है। पकड़े गये आरोपियों में अमूल यादव निवासी भदरई उम्र 18 वर्ष एवं शंकर निवासी जरूआ 22 वर्ष के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि आरोपियों को उस समय प्रथ्वीपुर से गिरफ्तार किया गया, जब वह यहां दिल्ली की ओर भागने की फिराक में थे। घटना के संबन्ध में बताया गया है कि थाना लिधौरा अंतर्गत ग्रामीण बैंक से अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने एएसआई चंदन शाक्य, आरक्षक अबनीश यादव के साथ तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना के संबन्ध में मिली जानकारी में बताया गया है कि इस मामले की प्रथम सूचना तथ्य फरियादी असीम जैन पिता कपूरचंद जैन उम्र 34 साल मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा लिधौरा के शाखा प्रबंधक द्वारा बताये गये। उन्होंने थाना लिधौरा आकर आवेदन पत्र दिया। जिसमें कहा गया था कि मध्याचल ग्रामीण बैंक शाखा लिधौरा में रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक के सटर एवं चैनल के ताला तोडक़र चोरी का प्रयास किया गया। बताया गया कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 457, 511 ताहि  का कत्य पाये जाने से पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ को प्रबंधक मध्याचल ग्रामीण बैंक शाखा लिधौरा ने बताया कि रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक के सटर एवं चैनल के ताला तोडऩे एवं चोरी का प्रयास किया। शाखा प्रबंधक द्वारा बताया गया कि 11 अक्टूबर 22 को शाम 6:30 बजे बैक बंद कराकर अपने कमरे पर चला गया था। दिनांक 12 अक्टूबर 22 के सुबह 9 बजे चौकीदार दमलाल साहू ने मुझे फोन पर बताया कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सटर एवं चैनल के ताले टूटे हुये है और सटर थोड़ा खुला हुआ है, तब से यहां पहुंचा और देखा कि मेक के सटर के ताले टूटे हुये है एवं खुले हुये थे, फिर में अंदर गया तो अंदर वाले कमरों के दो कमरों के ताले खुले हुये थे। प्रबंधक ने बताया था कि मैं अपने केबिन में गया तो मेरे केबिन में रखी दोनों अलमारी के पल्ले खुले थे, जिसमें एच रिकार्ड रखा हुआ था। इसके साथ ही बताया गया कि बगल वाले कमरे में रखी तिजोरी सुरक्षित मिली, बैफ  से कोई भी दस्तावेज एवं सामान चोरी नहीं हुआ है। अज्ञात चोरों द्वारा दरमियानी रात्रि में बैंक के ताले तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया गया है, जिसकी सूचना दी गई। 12 अक्टूबर को की गई रिपोर्ट के बाद मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर  थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने अपने पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल की। बताया गया है कि उन्होंने जल्दी की मामले की तह तक पहुंचकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुम्भ में डुबकी लगाती सरकार और जनता के मुद्दे

  शायद मै ही पापी हूँ जो 144  साल बाद आये महत्वपूर्ण नक्षत्रों और तिथियों वाले महाकुम्भ में डुबकी लगाने नहीं जा रहा,अन्यथा उत्तर प्रदेश की स...