बम्हौरी पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब एक मोटर साईकिल की बरामद

 अजय अहिरवार aapkedwar news


बम्हौरी- नशा मुक्ति अभियान के तहत आज थाना बम्हौरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना प्रभारी नीतू खटीक ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी की प्रेमपुरा तिराहा से एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु मय पुलिस बल की टीम रवाना होकर प्रेमपुरा तिराहा पर देखा की एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से ग्राम कन्जना तरफ से आता दिखाई दिया जो अपनी मोटर साईकिल प्लांटीना यू पी 93 बीव्ही 0878 पर 4 प्लास्टिक के डिब्बे टाँगे हुए था जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे हमराही पुलिस की सहायता पकड़ा गया और जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेंद्र उर्फ भूरा पिता रामकिशन कबूतरा उम्र 38 साल निवासी ग्राम कन्जना का बताया गया जो 4 कुप्पो मे अवैध कच्ची शराब लिये हुए था जिसके पास से कुल 56 लीटर शराब बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 5600 रुपये आंकी जा रही है।


जब पुलिस ने लाईसेंस पूछा तो नही होना बताया गया। मौके पर ही आरोपी की मोटर साईकिल के साथ अवैध शरब को पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया और कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय जतारा मे पेश किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधिक्षक श्री प्रशान्त खरे व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सीताराम सासत्या के मार्ग दर्शन मे एवं जतारा अनुविभागीय अधिकारी प्रिया सिन्धी के निर्देशन मे व पुलिस थाना बम्हौरी के नृतत्व मे की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी नीतू खटीक, सहाउप निरीक्षक गोटीराम प्रजापति  सउनि रामपाल मिश्रा, आरक्षक वेदप्रकाश शर्मा,रामप्रकाश अहिरवार,राजवीर सिंह,कमल सिंह,रोहित घोष,चंदन प्रजापति, दीपक मिश्रा,नीतू राजपूत,अवध किशोर,रजनी जाटव सहित स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें