डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के 10 संचालकों मैं से पुरुषोत्तम चौकोटिया को अध्यक्ष तथा मूल चंद्र रसेनिया उपाध्यक्ष घोषित


ग्वालियर l    डॉ आंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर के 10 संचालकों मैं से पुरुषोत्तम चौकोटिया को अध्यक्ष तथा मूल चंद्र रसेनिया को उपाध्यक्ष घोषित किया गया तथा दो अजमेर सिंह बैंकिंग विशेषज्ञ एवं मोहन सिंह यादव सहकारिता विशेषज्ञ रूप में संचालक मंडल में शामिल किया गया इस प्रकार 12 सदस्यों के संचालक मंडल का गठन की अधिसूचना निर्वाचन अधिकारियों ने घोषणा की घोषणा होते ही उपस्थित संचालकों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तदोपरांत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी संचालकों का उपस्थित सभी ने बैंक में स्वागत किया गया इस कार्रवाही का संचालन करने का मौका मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता डॉ जवर सिंह अग्र को मिला तदुपरांत बैंक के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और संचालक तथा अन्य साथी गण फूल बाग स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर प्रतिमा पर माला अर्पण  करने पहुंचे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...