दो फरार इनामी महिला आरोपियों को सागर से किया गिरफ्तार : जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडया

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। धारा 307 के आरोप में विगत 3 माह से लगातार फरार चल रही दो महिला आरोपियों को जतारा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडया के नेतृत्व में जतारा पुलिस ने सागर जिले के मंडी बामोरा से आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडया ने बताया कि धारा 307 के आरोप में लगातार फरार चल रही आरोपी महिलाएं विनीता राय एबं शारदा राय पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा 3-3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिनकी लोकेशन मिलने पर जतारा पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर सागर भेजी और घेराबंदी कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी महिलाएं विगत 3 माह से फरार चल रही थी जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम की भी घोषणा की गई थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...