गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण करके संपत्तिकर जमा करें : कैट

 रविकांत दुबे aapkedwar News


 ग्वालियर l  कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने आज महापौर डॉ. शोभा सतीश  सिकरवार से भेंट कर आग्रह किया कि संपत्ति कर जमा करने के लिए यह आवश्यक है कि गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण किया जाये। महापौर के निर्वाचन में उन्होंने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया था कि वे गार्वेज शुल्क को कम करेंगे। 28 अक्टूबर को होने वाली परिषद की बैठक में गार्वेज शुल्क को भी युक्तियुक्तकरण करने के लिए चर्चा होनी चाहिए और इसका समाधान निकलना चाहिए, ताकि व्यापारी और आमजन 6 प्रतिशत छूट के साथ संपत्तिकर जमा कर सके। 

कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त मंत्री मयूर गर्ग, विपुल गुप्ता ने महापौर के निवास पर पहुंचकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया कि आज एमआईसी ने संपत्तिकर को 6 प्रतिशत छूट के साथ किश्त जमा करने की जो स्वीकृति प्रदान की है उसके लिए हम सब महापौर एवं एमआईसी के आभारी हैं। 

कैट के प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि जब तक गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण नहीं हो जाता तब तक संपत्तिकर के सॉफ्टवेयर में यह व्यवस्था की जा सके कि वह बिना गार्वेज शुल्क के संपत्तिकर जमा करें, जिससे कि नगर निगम का रुका हुआ पैसा भारी तादाद में आयेगा। पूर्व में भी उपचुनाव के समय ऐसा किया गया था। साथ ही परिषद में भी गार्वेज शुल्क को युक्तियुक्तरण करने के लिए प्रस्ताव लाये और उस पर चर्चा करें। 

महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने आश्वस्त किया है कि हम गार्वेज शुल्क पर भी परिषद में आम सहमति बनाकर उसका युक्तियुक्तकरण करेंगे और ग्वालियर की जनता को इसमें राहत प्रदान करायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...