कई आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को थमाए नोटिस
अजय अहिरवार AD News 24
चंदेरा-जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो के सचिवो और रोजगार सहायको की लापरवाही का नतीजा अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को भुगतना पड़ रहा है,पूरा मामला जनपद पंचायत और परियोजना पलेरा का है जहाँ ग्राम पंचायतो के सचिवो और रोजगार सहायको ने ग्रामीणो की समग्र आईडी नही बनाई है जिसके कारण सरकारी योजनाओ से हित्ग्राही तो बंचित रह रहे है सरकार द्वारा आंगनवाड़ीयो के अन्तर्गत कई योजनाये चलाई जा रही है लेकिन हित्ग्राहीयो की समग्र आईडी ना होने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा सचिव,रोजगार सहायको को बार बार अवगत भी कराया जा रहा है की 0-6 वर्ष तक के बच्चो के नाम एवं गर्भवती महिलाओं और शिशुवती महिलाओ के नाम समग्र आईडी मे जोड़ दे लेकिन सचिवो और रोजगार सहायको के कान पर जू तक नही रेग रही है आपको बता दे की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने जनपद के सी ई ओ तक को समग्र आईडी के बारे मे अवगत कराया लेकिन निराशा ही हाथ लगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के। एक ओर शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये जा रहे है की 0-6 वर्ष तक के बच्चो की और शिशुवती माताओ,गर्भवती महिलाओ की समग्र आईडी सम्पर्क ऐप्प मे फ़ीड करे। लेकिन हित्ग्राहीयो की समग्र आईडी ना होना बहुत बड़ी समस्या कार्यकर्ताओ के लिये बनी हुई है। सबसे बड़ी शर्म की बात तो ये है की छोटे छोटे बच्चो के जन्म प्रमाण पत्र नही बनाये गये है और सबसे बड़ी तो ये है की कई महिलाओ के दो दो बच्चे होने के बाद भी उन महिलाओ की समग्र आईडी नही बनी है। आज महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पलेरा श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा मैद्वारा मे जेवर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली गईं जिसमे परियोजना अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सख्त निर्देश दिये गये की सम्पर्क ऐप्प मे सभी हित्ग्राहीयो की समग्र आईडी फ़ीड करे लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये सम्पर्क एप्प मे समग्र आईडी पूरी तरह फ़ीड करने मे असफल नजर आई तो परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी की कई कार्यकर्ताओ को नोटिस जारी कर दिया जिससे आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ मे विभाग के प्रति उदासीनता नजर आई। आपको बता दे की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को जितनी जिम्मेदारिया शासन के द्वारा सौपी गई है शायद ही किसी विभाग को सौपी गयी गई हो लेकिन फिर भी बेचारी कार्यकर्ताये पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का पालन करती है लेकिन दूसरो की गलती का नतीजा कार्यकर्ताओ को भुगतना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें