आपसी विवाद के चलते पति ने की अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या

 अजय अहिरवार aapkedwar News 



पलेरा-पति पत्नी का रिश्ता पूरे देश मे एक पवित्र रिश्ता माना जाता है शादी के दौरान फेरो के समय सात वचन लिये जाते है जिसमे साथ जीने मरने और साथ रहने की कसमे खाई जाती है दुनिया मे कई जोड़ियां ऐसी भी है जो अपने जीवन के अन्त समय तक पति पत्नी एक दूसरे का साथ निभाते है लेकिन एक कलयुगी पति ने अपनी 50 वर्षीय पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है पूरा मामला पलेरा थाना पुलिस चौकी खजरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम छेवला का है जहां पर घर मे परिवार विवाद के चलते पति ने अपने 50 वर्षीय पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी इस हत्याकांड से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना खजरी चौकी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची खजरी पुलिस के साथ साथ पलेरा पुलिस बल और जतारा एसडीओपी जिनके द्वारा मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर गये। पूरे मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है वही मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम के द्वारा भी आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए । पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा नक्शा बनाकर मामले को विवेचना में लिया गया और शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा गया जहां शव का पीएम किया गया पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...