दशहरे पर्व पर टीकमगढ़ पुलिस अधिकारियों के द्वारा किया गया अस्त्र शस्त्रों का पूजन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जिले में विजयदशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन टीकमगढ़ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधि-विधान से कराया गया।  साथ ही अस्त्रों-सशस्त्रो का पूजन करते हुए हवन भी करवाया गया पूजन कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा बंदूक से हवाई फायर किया गया। यह शस्त्र पूजन टीकमगढ़ जिले के पुलिस मुख्यालय समेत जिले भर के सभी थानों में संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही शुख-समृद्धि की कामना की। दशहरे के पर्व पर शस्त्र पूजन करने का रिवाज काफी पुराना है। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ बीडी त्रिपाठी, डीएसपी टीकमगढ़ प्रिया सिंधी, रक्षित निरीक्षक टीकमगढ़ दिनेश लतया, देहात थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कहार सूबेदार श्री उत्तम सिंह सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...