ग्वालियर - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा प्रभु उपहार भवन माधौगंज में चैतन्य नौं देवियों की मनमोहक झाँकी लगाई गई । इस झाँकी में जितने भी बच्चों नें भाग लिया यह सब पढ़ाई करते है साथ साथ राजयोग ध्यान का अभ्यास करते है। उसकी वजह से ही तीन घंटे तक एक ही मुद्रा में वैठ पाते है। यह वच्चे संस्थान की शिक्षाओं को धारण करते है।
इनके नाम इस प्रकार से है। -
1. कु. प्रिंसेस (शीतला माँ) 8वीं कक्षा
2. कु. चैतन्य (लक्ष्मी माँ) - 8वीं कक्षा
3. कु. दृष्टि (दुर्गा माँ) - छठवीं कक्षा
4. कु. प्रिया (मीनाक्षी माँ) - 12 वीं कक्षा
5. कु. रितिका (संतोषी माँ) - 10वीं कक्षा
6. कु. भूमि (उमा देवी) - 10 वीं कक्षा
7. कु. दिव्यांशी (काली माँ) - 11वीं कक्षा
8. कु. सुरभि (गंगा मैया) - वी.कॉम
9. कु. कनक (सरस्वती मैया) - 11वीं कक्षा
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी को नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि मां की उपासना के साथ साथ हमें अपने जीवन में दिव्य गुणों को धारण करने का व्रत लेना चाहिए । और अपनी कमी कमजोरियों को छोड़ना चाहिए। जिससे हम अपने जीवन को सुंदर बना पाएंगे। साथ ही समाज के लिए कुछ अच्छा कर पाएंगे।
कार्यक्रम में अनेक बच्चो ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर बी.के. महिमा, कविता पमनानी, अशोक पमनानी, एकता रुघवानी, विजेंद्र, पवन , केशव, रोशनी, आरती पूर्वी, तन्वी, मोहिनी सहित अनेकानेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें