इस दीपावली पर सदैव खुश रहने और खुशी बांटने की मिठाई सबको खिलाये - ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, ब्र.कु. प्रहलाद, सहित संस्थान से जुड़े अनेकानेक श्रद्धालु मौजूद थे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने सभी को दीपावली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीपावली का त्योहार हमें हमारे जीवन मे खुशी और उमंग लेकर के आता है यह उमंग उत्साह सदैव बना रहे उसके लिए हमें अपने आप से कुछ दृढ़ संकल्प करने चाहिए।

जैसे दीपावली पर व्यापारी भाई पुराना खाता बुक हटाकर नई रखते है उसी प्रकार हम पुराने स्वभाव संस्कार चिंता, भय, ईर्ष्या, बदले की भावना को खत्म कर श्रेष्ठ कर्म, पुण्य कर्म का खाता बनाये और अपने कर्म से सबको सुख देने का संकल्प लें क्योकि वही असली पूंजी है जो हमें जीवन भर शांति, सन्तुष्टता और खुशी की अनुभूति कराती है।

इस दीपावली पर मुख मीठा कराने के साथ साथ अपने आपसी संबंधों को ठीक कर खुश रहने और खुशी बांटने की मिठाई भी सबको खिलाएं।

इसके साथ ही ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई ने भी अपनी


शुभकामनाएं सभी को दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं को मुकुट व माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में विजेंद्र, संजय, गजेंद्र अरोरा, बीके अरुण, जगदीश मकरानी, राजेन्द्र सिंह, नारायण, रवि, योगेश, बीनू, रीता, उमा, दीपा, माधवी, जय किशन, तलरेजा जी, गीता, आशा श्रीवास्तव, सहित अनेकानेक लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मोहन की भगवत का नया अध्याय 'बंधु भाव''

  मेरी समझ में आजतक नहीं आया कि ये देश किसकी बात पर भरोसा करे ,आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भगवत की बात पर या प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दा...