जतारा पुलिस ने अवैध रेत का उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या व एसडीओपी जतारा के निर्देशों और मार्गदर्शनों में जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया और उनकी सहयोगी थाने की पुलिस टीम ने एक ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया है जो अवैध रूप से बजरी के कारोबार में संलिप्त था और अवैध तरीके से बजरी का परिवहन कर रहा था ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से बजरी का कारोबार करते हुए पकड़ा गया है जिसे जप्त कर संबंधित कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी श्री भिंडिया का कहना है कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार पुलिस की जारी रहेगी और इस ओर लगातार कार्यवाही की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...