टीकमगढ़ जिला में पैसेंजर से भरी बस में महिला को मारी गोली

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पैसेंजर से भरी बस में महिला को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात टीमकगढ़ के दिगौडा थाना क्षेत्र के बिजरावन गांव की है। बदमाशों ने महिला को दो गोली मारी। एक उसके सीने में लगी। वहीं दूसरी गोली महिला के हाथ में लगी। महिला का इलाज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। महिला को टीकमगढ़ जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 जनवरी 2025, सोमवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:49 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्...