लॉयन परोपकार सेवा सप्ताह: विभिन्न क्लबों द्वारा कन्या पूजन एवं सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

  ग्वालियर l लॉयन परोपकार सेवा सप्ताह  के तहत 4 अक्टूबर राम नवमी के अवसर पर विभिन्न क्लबों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कन्या पूजन एवं सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I 

*लॉयन्स क्लब ग्वालियर श्रील* द्वारा केंद्रीय कारागार में कैदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मल्टी स्पेशलिटी हैल्थ कैंप लगाकर लगभग 550 कैदियों को लाभान्वित किया, हैल्थ कैंप मे नेत्र विभाग, दंत रोग विभाग , मेडिसिन विभाग, होम्योपैथ विभाग आदि की सेवाएं दी गई व सभी जरूरत की दवाइयां भी दी गई व नजर के चश्मा का नंबर लेकर चस्मा भी प्रोवाइड किया साथ ही  कन्याओं का पूजन किया गया व उनको बाल उपहार भेंट स्वरूप दिए गए


मुख्य अतिथि कारागार अधीक्षक श्री विदित सिरवाईया जी व विशिष्ठ अतिथि श्री प्रभात कुमार जी एवं र्विस वीक चेयर पर्सन शैलेश माखीजानी जी, रीजन चेयरपर्सन लायन रामकिशन सिंघल, रीजन कोऑर्डिनेटर लायन तालिब खान एवं क्लब के सदस्य उपस्थित रहे 


*लायंस क्लब ग्वालियर प्रेरणा* द्वारा महिला कारागार मे 8 कन्याओं का पूजन किया गया और महिला कैदियों को नाश्ता सभी कराया प्रेरणा क्लब के 15 सदस्यों द्वारा इस नेक काम को किया गया

*लायंस क्लब मैत्री* द्वारा  गरगज कॉलोनी पर 51 कन्याओं का , 

*लॉयन क्लब ग्वालियर कॉस्मिक* द्वारा नारायण कॉलोनी जीवाजी गंज में 21 कन्याओं का ,

 *लायंस क्लब ग्वालियर एक्सीलेंसी* द्वारा मांढरे की माता पर 151 कन्याओं का,

*लायंस क्लब ग्वालियर प्रियदर्शनी* द्वारा मांढरे की माता पर 51 कन्याओं का,

*लायंस क्लब ग्वालियर क्लासिक द्वारा* द्वारकाधीश मंदिर थाटीपुर पर 42 कन्याओं का, 

*लायंस क्लब ग्वालियर मेन एवं जश्न*

द्वारा दाल बाजार तिराहे पर  कन्या पूजन, एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया I 

*लायंस क्लब डबरा* के सभी क्लबों द्वारा कन्या पूजन एवं उपजेल में कैदी सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य शिविर किया गया I 

 इस पुण्य कार्य में लायंस के पदाधिकारी ,क्लबों के अध्यक्ष  सचिव  कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने भागीदारी ली I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...