जतारा पुलिस के द्वारा लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत किया जागरूक

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता जिसमें हेलमेट लगाना अन्य बातें शामिल है चलाया जा रहा है जिस के पालन में जतारा थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी के द्वारा जतारा नगर में अभियान को सफल बनाने के लिए जतारा थाना अंतर्गत बस स्टैंड एवं स्कूलों में जाकर नशा मुक्ति अभियान के बारे में लोगों को पोस्टर ,पम्पलेट, बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें नशा के कारण होने, वाली गंभीर बीमारियों जैसे मुंह का कैंसर श्वास नली का खराब होना, परिवार का विघटन होना तथा नशे में वाहन चलाकर दूसरे व्यक्ति के प्राणों को संकट में डालना सभी प्रकार की घटनाओं को रोकथाम करने संबधी जानकारी दी गई ।बच्चों को नशा से दूर रहने के लिए समझाया गया और उन्हें बताया गया कि यदि उनके परिवार में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशे में आकर कोई घटना जैसे मारपीट करता है तब इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दें । क्षेत्र में लोगों को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई कि हेलमेट लगाकर आप स्वयं की , परिवार की एवं समाज की सुरक्षा कर सकते हैं जो व्यक्ति हेलमेट लगाए थे जतारा पुलिस के द्वारा उनको सम्मान किया गया तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...