ग्वालियर l विजयदशमी के शुभ अवसर पर लॉयन सेवा सप्ताह परोपकार के अंतर्गत विभिन्न लायंस क्लब द्वारा फूड फॉर हंगर का आयोजन किया गया I
*लायन्स क्लब ग्वालियर श्रील* के द्वारा स्वर्ग सदन आश्रम में सुबह 9:00 बजे सभी रहवासी आश्रित लोगो को सुबह का नस्ता कराया
*लायंस क्लब ग्वालियर मेन* आश्रय भवन जे एच केंपस सुबह 10:00 बजे 400 मरीजों के साथ रहने वालों को भोजन कराया गया
*लायंस क्लब ग्वालियर कॉस्मिक* द्वारा स्वर्ग सदन आश्रम में रहे वासियों को 1:00 बजे दोपहर का भोजन कराया
*लायंस क्लब प्रियदर्शनी* द्वारा
कैंसर पहाड़िया पर कैंसर हॉस्पिटल के परिसर में लगभग 400 ,लोगों को खाना खिलाया गया
*लायंस क्लब ग्वालियर इंद्रप्रस्थ* द्वारा भी शाम 6:00 बजे आश्रय भवन जे एच केंपस मरीजों के साथ रहने वालों को भोजन कराया गया
*लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल* द्वारा बनवासी छात्रावास ,केदारपुर के छात्रों को फूड फॉर हंगर गर के तहत भोजन कराया गया
*लायंस क्लब ग्वालियर प्रेरणा* *और आस्था क्लब* द्वारा भी आश्रय भवन जे एच केंपस मैं भोजन वितरण किया गया
*लायंस क्लब ग्वालियर मैत्री* द्वारा
रामलीला का स्वागत रात्री 9 बजे राम मंदिर चौराहा हेमू छिले वाले की गली के बाहर किया गया साथ ही
सभी लोगों को भोजन भी वितरण किया गया
*लायंस क्लब डबरा* द्वारा
सेवा भारती के आदिवासी स्कूल मैं 150 बच्चों को भोजन कराया गया एवँ सभी बच्चों को बिस्कुट पैकिट भी वितरित किये गए
*लायंस क्लब डबरा सिटी*
*लियो क्लब डबरा सिटी*
द्वारा डबरा के ह्रदय स्थल
अग्रसेन चौराहा पर विशाल भंडारा
जिसमें 1000 से 1200 व्यक्तियों को भोजन कराया गया ।जिसमें RC भीष्म हवलानी,ZC नरेंद्र मंगल उपस्थित थे
ग्वालियर के कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में सर्विस वीक चेयर पर्सन लॉयन शैलेश मखीजानी ,रीजन चेयरपर्सन लॉयन केशव वैश्य ,लॉयन रामकिशन सिंघल, रीजन कोऑर्डिनेटर लायन राकेश अग्रवाल लायन तालिब खान डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लॉयन राजेश बनवारी, लॉयन जुबेर रहमान, लायन सुनील शर्मा, जॉन चेयर पर्सन लॉयन एलडी बलोदी, zc लॉयन शशि भूषण
सिंगल, लॉयन सुमेर राठौर ,अध्यक्ष लॉयन अनुपम तिवारी अध्यक्ष लॉयन नरेंद्र सिंगल अध्यक्ष लॉयन आशीष सिंघल अध्यक्ष लॉयन सी एस तोमर, अध्यक्ष लॉयन सुमन मदान, अध्यक्ष लॉयन डॉक्टर लोहिया , अध्यक्ष रेखा मथुरिया ,श्रील एवं प्रेरणा क्लब के अध्यक्ष, सभी सचिव, कोषाध्यक्ष एवं क्लब के अन्य सदस्य भी इस पुनीत कार्य में उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें