ग्वालियर l लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण* *लायंस क्लब ग्वालियर मैन*,एव *लायंस क्लब ग्वालियर श्रील* द्वारा दिव्यांग सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बंधुओं के लिए तीरंदाजी, कैरम, पंजा लड़ाओ खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें 52 दिव्यांगों द्वारा भाग लिया गया ,प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को मेडल दिए गए और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।, वही मैच के रेफरी तथा प्रबंधकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के तकनीशियन एवं अन्य विषय विशेषज्ञों को भी मंच ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र को एक आरओ सिस्टम तथा लायंस क्लब ग्वालियर श्रील ने हर मंगलवार को लगने वाले जिला दिव्यांग मेडिकल बोर्ड शिविर में सेवा हेतु संकल्प मंच से दोहराया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रील के अध्यक्ष डॉ.मयंक श्रीवास्तव ने दिया तथा अतिथियों को माला एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित तीनों क्लब के लॉयन पदाधिकारियों ने किया
इस अवसर पर पीडीजी लॉयन नितिन मांगलिक, आईपीडीजी लॉयन सुनील गोयल, सेवा सप्ताह के चेयर पर्सन लॉयन शैलेश मखीजानी ,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन राजेश बनवारी, रीजन चेयरपर्सन लॉयन रामकिशन सिंघल, रीजन कोऑर्डिनेटर लॉयन तालिब खान लॉयन राकेश अग्रवाल लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण की संस्थापक अध्यक्ष लॉयन साधना शांडिल्य जॉन चेयर पर्सन सपना गोयल, लॉयन अजय सपरा लॉयन रुचि गोयल ,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंच का संचालन लायंस क्लब ग्वालियर श्रील के क्लब एडमिनिस्ट्रेटर गिरीश कुमार ने किया तथा अतिथियों का आभार लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री अनुपम तिवारी ने व्यक्त किया।
*लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल* द्वारा दिव्यांग सहायता कार्यक्रम ,दिव्यांग दृष्टि आश्रय सेंटर, ओल्ड आर. टी. ओ. ऑफिस, पड़ाव, ग्वालियर पर शाम 5:00 बजे किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों को नये कपड़े और Snacks बांटे गए इस अवसर पर लॉयन के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ लोहिया एवं क्लब के अन्य सदस्य इस नेक कार्य में उपस्थित रहे
*लायंस क्लब डबरा सिटी* एवँ
*लियो क्लब डबरा सिटी* द्वारा
विकलांग सहायता कार्यक्रम*
के अंतर्गत *विकलांग, धायल, बीमार गोवंश की सेवा*
की गई
इन *पशुधन* के लिये बेडनरी दवाइयां, भुस ,चारा, चोकर , फल सब्जियां एवँ अन्य जरूरत की बस्तुओं का दान किया गया जिसमें अनेक सदस्य उपस्थित रहे I
*लायंस क्लब डबरा* द्वारा लायंस सेवा सप्ताह के आखिरी दिन लायन अटेंडर हॉल डबरा में दिव्यांग सहायता एवं सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया इसमें दो दिव्यांग व्यक्तियों को इलेट्रॉनिक स्टिक लायन राजू मनमानी जी के सौजन्य से डोनेट की गई Rc लॉयन भीष्म हबलानी Zc लॉयन नरेंद्र मंगल लायन राजेन्द्र गुप्ता आदि सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया
*लायन सेवा सप्ताह का समापन शानदार Award night* के रूप में 10 अक्टूबर शाम 7:00 बजे से Hotel Adtiyaz में किया जाएगा जिसमें सभी क्लबों को उनके द्वारा की गई सेवा गतिविधियों के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें