लॉयन सेवा सप्ताह परोपकार के पांचवें दिन पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


  ग्वालियर l   लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर* द्वारा सुबह 8:30 बजे सेवा सप्ताह के अंतर्गत पीस पोस्टर कंपटीशन का आयोजन ग्रीन फील्ड स्कूल में किया गया जहां 75 विद्यार्थियों द्वारा कॉन्पिटिशन में भाग लिया गया अध्यक्ष लॉयन अनुपम तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा  इस कार्यक्रम में तीन पुरस्कार और 10 सांत्वना के लिए सर्टिफिकेट भी दिए गए एवं सभी को स्वल्पाहार कराया गया

*लायंस क्लब ग्वालियर  कॉस्मिक एवं लायंस क्लब ग्वालियर सिटी स्टार* के द्वारा सुबह 10:30 बजे विनस पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का  आयोजन हुआ जिसमें 120 बच्चों द्वारा सहभागिता की गयी , एयर फोर्स स्कूल से पधारे हुए जजेस ने विजेताओं को चयनित किया , विशेष रूप से स्कूल के संचालक श्री ओ पी गुप्ता जी उपस्थित थे

*लायंस क्लब ग्वालियर इंद्रप्रस्थ* द्वारा ऋषि कुल विद्या निकेतन मैं सुबह 12:00 बजे पीस पोस्टर प्रतियोगिता के तहत आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी उपस्थित थे विद्यालय के 50  छात्रों ने अपनी सहभागिता दी अध्यक्ष लॉयन सी एस तोमर जी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया 

इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में सर्विस वीक चैयरमेन लायन शैलेश माखीजानी जी ,सर्विस वीक चीफ पेट्रोन लायन सुधीर वाजपयी ,सर्विस वीक कोडिनेटर लायन तालिब खान लॉयन विवेक गुप्ता लॉयन राकेश अग्रवाल,PDG  लॉयन नितिन मांगलिक डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लॉयन राजेश बनवारी लॉयन सुनील शर्मा   ZC  लायन शशिभूषण सिंघल जी ,लायन किरण वाजपेयी ,लायंस क्लब ग्वालियर कॉस्मिक के वर्तमान अध्यक्ष लायन आशीष सिंघल आदि सदस्य  उपस्थित रहे

*लायंस क्लब डबरा सिटी* द्वारा पीस पोस्टर कार्यक्रम के तहत प्रिटी पेटल्स स्कूल मैं

*LEAD WITH COMPASSION*

*करुणा के साथ नेतृत्व*

विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 80 बच्चों ने भाग लिया

सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बहुत अच्छी ड्रॉइंग की  उनमे से प्रथम, दुतीय , तृतिय एवँ 5 काँसोलेशन पुरुस्कार दिये गये साथ ही सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट प्रदान की गई

कार्यक्रम मैं RC लायन भीष्म हबलानी ,ZC लायन नरेंद्र मंगल

अध्य्क्ष लायन डॉ राजेंद्र गुप्ता

सचिव के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...