बड़ी शान और शौकत से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार, निकाला गया जुलूस

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

विभिन्न स्थानों चौराहों पर फल मिठाईयां बांटी गई और हुआ भव्य स्वागत

टीकमगढ़ के बम्होरी कला में बीते रविवार को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस्लाम धर्म का महापर्व ईद मिलादु उन नबी बेहद ही अक़ीदत और मोहब्बत के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन इस्लाम धर्म के सबसे पहले और आखिरी नबी ए पाक हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दुनिया में तशरीफ़ लाये। पैगम्बर ए इस्लाम ने हमेशा एकता, शांति, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया है। पैगम्बर मोहम्मद का फरमान है कि हमेशा अपने मुल्क और मुल्क के लोगों से मोहब्बत के साथ रहो, किसी को कोई तकलीफ मत दो। इस कड़ी में जुलूस ग्राम  के सोसाइटी चौराहे पर स्थित जुम्मा मस्जिद से हटवाड़ा मोहल्ला होते मंगल बाजार , खुशीपुरा मोहल्ला, कछियात मोहल्ला होते हुए जामा मस्जिद पर जुलूस समाप्त किया गया इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों  में पहाड़ी बुजुर्ग, कंजना, वीरपुरा, बराना मेभी भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। 

वहीं जुलूस में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिशाल भी देखने को मिली जुलूस में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक  दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान जुलूस सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह फौजी की अगुवाई में निकाला गया और यहां पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था में जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी नीतू खटीक अपने पुलिस बल के साथ पैदल चल रही थी जिसमें और हर पहलू पर नजर रखे हुए थी जिससे जुलूस में शांति भंग न हो। पुलिस स्टाफ मैं  एएसआई रतीराम कौदर, आरक्षक कमल सिंह सेंगर, चंदन प्रजापति मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...