टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ । गिरधारी लाल कुशवाहा तनय हीरालाल कुशवाहा निवासी नया बस स्टेण्ड, मुखर्जी चौराहा टीकमगढ दिनांक 29-30.08.2022 की रात 12 से 4 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी के मकान में घुसकर लगभग 10 से 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात एवं 50000 पचास हजार रूपये नकदी चुराकर घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा पुलिस कोतवाली में घटना दिनांक 30.08.2022 को दी थी। जिस पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 0677 /2022 धारा 457,380 का पंजीबद्ध किया था। जिसके पश्चात आज दिनांक 07.10.2022 तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थी के सोने-चाँदी के जेवरात व नकदी रुपये उसकी सुपुर्दगी में दिलाया जाना न्यायोचित है। आवेदक ने मेहनत मजदूरी करके अपनी बहु के लिए एवं बेटी की शादी के लिए सोने-चाँदी के जेवरात बनवाये थे। जब से चोरी हुयी है तब से मेरी पत्नी की मानसकि स्थिति ठीक नही रहती है। इस संबंध में पीड़ित सहित उसके अन्य परिजनों ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के नाम आज 7 अक्टूबर 2022 को एक ज्ञापन सौंपा है और उसका माल मशरूका एवं नगद रुपए दिलाए जाने सहित से चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है फरियादी का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं की है जबकि मेरी पत्नी की मानसिक स्थिति इस चोरी से गड़बड़ हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें