ग्वालियर l लायंस क्लब ग्वालियर सेंट्रल* *द्वारा रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर* के सहयोग से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर दक्षिणमुखी मोनी हनुमान मंदिर, मांडरे वाली माता मंदिर के ऊपर, प्रातः 9:00 से 12:30 तक आयोजित किया गया I
*इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में *डीन डॉ. अक्षय निगम पधारे* जिसमें 200 लोगों की आंखों की जांच करके चश्मे वितरित किए गए एवं 11 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या के बारे में डॉक्टर के द्वारा बताया जिसका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा अध्यक्ष डॉक्टर लोहिया द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में सर्विस वीक चेयर पर्सन लॉयन शैलेश मखीजानी ,रीजन चेयरपर्सन ,लॉयन रामकिशन सिंघल, Zc लॉयन अजय सपरा क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे
*लायंस क्लब ग्वालियर मेन* क्लब द्वारा बाल कैंसर जागरूकता के अंतर्गत विशाल रैली निकाली गई जो फूलबाग चौराहे से शुरू की गई इस रैली में विभिन्न लायंस क्लब द्वारा भागीदारी दी गई रैली का समापन लायंस पार्क पर किया गया अध्यक्ष लॉयन अनुपम तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
*लायंस क्लब डबरा* द्वारा सेवा सप्ताह परोपकार के छठवें दिन किंग्स्टन ऐंजल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ग्राम पठर्रा में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्कूल के 41 छात्रों ने भाग लिया। लायन डॉ. कमल कटारिया ने स्कूल में सभी को केंसर के बारे में आवश्यक जानकारी एवं सुझाव भी बताये छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पांच छात्रों सान्त्वना पुरस्कार दिये गए
*लायंस क्लब डबरा सिटी*
*लियो क्लब डबरा सिटी* द्वारा
*बाल केंसर जागरूकता*
कार्यक्रम आयोजित किया
यह कार्यक्रम डबरा के हृदय स्थल *अग्रसैन चौराहे* पर आयोजित किया, बाल केंसर* के लच्छन एवँ उसके उपाय के बारे मे जाग्रत करने हेतु पम्पलेट्स वितरित किये
पम्पलेट्स का विमोचन
रीजन 15,16,17 के प्रांतीय सेवा सप्ताह कॉर्डिनेटर ,लायन शैलेश माखीजानि जी,RC लायन भीष्म हवलानी जी,RC लायन रामकिशन सिंघल जी रीजन 17 के सप्ताह कॉर्डिनेटर लायन तालिब खान जी ZC लायन नरेंद्र मंगल बार्ड पार्षद श्रीमती वर्षा पंडा जी की उपस्थिति मैं हुआ तदुपरान्त आम जनता मैं पम्पलेट्स वितरित किये
कार्यक्रम के अंत मैं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए ,क्लब अध्यक्ष लॉयन राजेंद्र , नरेश गोयल, लायन जयपाल हबलानी, लायन सेवकराम रोहिरा, लायन रमेश रोहिरा, लायन , लायन महेश हबलानी,लायन राजेंद्र गुप्ता (राजू) आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें