ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन सम्मानित

 


ज्योतिष और आध्यात्म के क्षेत्र में अपनी लगातार तीन दशक से पकड़ बनाए हुए ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन को साधनामय पावन वर्षा योग समिति मधोवगंज लश्कर ग्वालियर में परम पूज्य श्रवण मुनि विनय सागर जी के  पिच्छिका परिवर्तन समारोह में चातुर्मास के दौरान ज्योतिषाचार्य पंडित हुकुमचंद जैन ने चार माह में 48 दिवसीय भक्तांमर विधान, दशलक्षण महापर्व, एवम 16 दिवसीय शांति विधान को भव्य रूप से सफलतम संपन्न कराने पर उनका सम्मान साधना मय पावन वर्षा योग समिति माधोगंज ने भरी सभा में किया। मुनि श्री ने आशीर्वाद देते हुए कहा  हम समझते थे कि ज्योतिषाचार्य केवल ज्योतिष पर ही काम करते है इनकी धर्म और आध्यात्म पर भी अच्छी पकड़ है मैं इन्हें और अधिक ऊंचाई छुए ऐसी आशीर्वाद देता हूं।* 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...