हत्या की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
अजय अहिरवार aapkedwar News
पलेरा।। बीते रोज थाना अंतर्गत आने वाली खजरी चौकी क्षेत्र के गांव छेवला में जघन्य हत्या की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी त्रिवेंद्र कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को छेवला गांव के निवासी मथुरा अहिरवार ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि इसकी भाभी शीला अहिरवार की हत्या मूंगफली बेचने रूपयों के विवाद को लेकर उसके पति मातादीन अहिरवार के द्वारा गले में कुल्हाड़ी मारकर कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर पलेरा थाने में अपराध क्रमांक 352 /22 धारा 302 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र कुमार त्रिवेदी एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी मातादीन अहिरवार की तलाश आसपास के क्षेत्र में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली भाग जाने की फिराक में था, जिसे ग्राम टकटौली उत्तर प्रदेश के पास से 31 अक्टूबर को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से धारदार कुल्हाड़ी को जब्त किया जाकर गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी त्रिवेंद्र कुमार त्रिवेदी, उपनिरीक्षक नितेश जैन, सहायक उप निरीक्षक राकेश उपाध्याय, सतीश त्रिपाठी, आरक्षक आशुतोष तिवारी, मनोज जाटव, हरीश यादव, आरक्षक अनूप, राजू, समेत एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी प्रदीप यादव एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें