ग्वालियर में जीएसटी अपीलीय कमिश्‍नर की नियुक्ति शीघ्र की जाए - MPCCI

वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा एवं प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग को लिखा पत्र

ग्वालियर । ग्वालियर में विगत्‌ 4 माह से जीएसटी अपीलीय कमिश्‍नर नहीं होने के कारण व्यापारियों की अपीलीय प्रकरणों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है । व्यवसाईयों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग, भोपाल को पत्र लिखकर,  शीघ्र जीएसटी अपीलीय कमिश्‍नर की नियुक्त करने की माँग की गई है ।

MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर में जीएसटी अपीलीय प्राधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से इसके प्रकरण दिनांक 31 मई,2022 से लंबित पड़े हुए हैं और पिछले तीन माह में किसी भी प्रकरण में कोई सुनवाई नहीं हुई है । इसलिए व्यवसाईयों के ऐसे प्रकरण जो की अपील में सुनवाई के लिए लंबित हैं, उन पर उचित कार्यवाही हेतु यह आवश्‍यक है कि ग्वालियर में  जीएसटी अपीलीय कमिश्‍नर की नियुक्ति  शीघ्र की जाए, ताकि व्यवसाईयों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...