टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला में 18 वर्षीय युवक का मिला शव इलाके में फैली सनसनी परिजनों के द्वारा बताया गया कि उक्त घटना 28 नवंबर रात की बताई जा रही है वहीं परिजनों ने 29 नवंबर दिन में शव को लेकर के बम्होरी कला थाना के सामने रखकर चक्कर जाम किया मृतक युवक का नाम रोहित बंशकार पिता रामसेवक बंशकार बम्होरी कला का बताया गया है जब परिजनों ने बस स्टैंड पर शव को रखकर चक्कर जाम किया तब बम्होरी कला थाना पुलिस एवं कनेरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया लेकिन परिजन नहीं समझे फिर जतारा एसडीओपी प्रिया सिंधी को सूचना दी गई तब जतारा एसडीओपी प्रिया सिंधी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा परिजनों को समझाया और उक्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पलेरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही एसडीओपी प्रिया सिंधी ने कहा की पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तत्व सामने आएंगे उस पर उक्त कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें