निवार्चन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक ने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2023 के कार्य की समीक्षा की

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

निवार्चन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री धनंजय सिंह भदौरिया तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2023 के कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,  डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय जैन, एसडीएम तथा रिटर्निंग ऑफिसर टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, एसडीएम तथा रिटर्निंग ऑफिसर बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम तथा रिटर्निंग ऑफिसर जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में रोल प्रेक्षक श्री भदौरिया ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण-2023 कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु महिला एवं बाल विकास की टीम भी लगायें। उन्होंने कहा कि स्वयं आरओ तथा एआरओ निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम का निरंतर निरीक्षण करें। साथ ही ध्यान दें कि मतदाता सूची में सभी पात्रों के नाम जोड़े जायें एवं डुप्लीकेशी न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों के जेण्डर रेशियो जहां कम है वहां विशेष प्रयास करें। बीएलओ डोर-डोर टू जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़े।  

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई है तथा कॉलेज स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही कैम्पस एम्बेसडर भी नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष कैम्प आयोजित किये जाकर दावा-आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं। साथ ही बीएलओ मतदान केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त कर रहे हैं तथा अपने मतदान क्षेत्रांे में डोर-टू-डोर भ्रमण कर रहे हैं।

बैठक में पीपीटी के माध्यम से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण-2023 की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को किया गया है। इसके साथ ही दावे-आपत्तियों की प्राप्ति का कार्य भी शुरू हो गया है, जो 8 दिसम्बर 2022 तक जारी रहेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की तिथि 26 दिसम्बर 2022 नियत की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी 2023 को किया जाएगा। जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निवासरत कोई भी व्यक्ति, जिनकी आयु एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या पूर्ण हो रहे हैं, अपना नाम जोड़ने के लिये अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बीएलओ को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। समस्त बीएलओ प्रारूप प्रकाशन दिनांक 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक अपने-अपने मतदान केन्द्रो में उपस्थित होकर आवेदन, दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के पश्चात एवं विशेष कैम्प दिनांको में प्राप्त आवेदन, दावे आपत्ति की प्रविष्टि उसी दिन गरुड़ एप में करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें