हत्या के प्रयास के आरोपियों को 24 घंटा के अंदर जतारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़ थाना जतारा दिनाँक 6/11/22 हत्या के प्रयास के आरोपियो को जतारा पुलिस ने 24 घंटे मे किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के द्वारा जिला टीकमगढ़ में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे अति . पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा हिमाँशु भिंडिया के द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियों को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गयी दिनाँक 5/11/22 को 12.00 बजे दिन मे कुआँ मे पम्प रखने के विबाद पर ग्राम बंदरगुडा मे रामरतन कुशवाहा को उसके भाई नंदराम कुशवाहा , भज्जू कुशवाहा , भतीजे सोनू , लोकेन्द्र ने मिकलकर जान से मारने की नियत से सिर मे कुल्हाडी मारकर चोट पहुँचाई थी फरियादी रमेश कुशवाहा पिता रामरतन कुशवाहा की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र .313 / 22 धारा 307,324,323,294,506,34 ताहि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया । गठित टीम के द्वारा आरोपी नंदराम पिता जानकी कुशवाहा उम्र 45 वर्ष , लक्ष्मी उर्फ भज्जू पिता जानकी कुशवाहा उम्र 42 वर्ष , सोनू उर्फ हल्लू पिता नंदराम कुशवाहा उम्र 21 वर्ष को ग्राम बंदरगुड़ा से गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने मे हिमाँशु भिंडिया थाना प्रभारी , उप निरीक्षक अजय प्रताप सिंह , प्र.आर. बालकिशन श्रीवास , प्र . आर . पुष्पेन्द्र शर्मा , आर . मनोज , आर . राजवीर , आर . भूपेन्द्र सिंह . आर . राघवेन्द्र , आर . धीरेन्द्र आर . अवनीश यादव , आर . जितेन्द्र कोर्ट मुंशी जितेन्द्र , आर . अंकित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2 नवंबर 2024,शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:35 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:33 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...